देश भर आज रामनवमी के पर्व पर धूम मची है. श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर रहें है. अयोध्या में तो अलग ही माहौल बन गया है. सभी श्रद्धालु भोर से ही रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे हैं और रामनवमी के विशेष अवसर पर आयोजित होने जा रहे सूर्य तिलक के अद्भुद दृश्य देखने का इन्तजार कर रहै है.
बता दें कि आज रामनवमी के दिन राम जन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र ने विशेष आयोजन किया है. आज दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक होगा. अयोध्या में राम मंदिर पहुंचने पर भक्तों ने सरयू नदी में पवित्र डुबकी भी लगाई.
अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
इसके अलावा चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन दिल्ली के झंडेवालान मंदिर विशेष आरती की गई.
दिल्ली के छतरपुर मां कात्यायनी देवी मंदिर में सुबह विशेष आरती की गई.
तो वहीं पटना के हनुमान मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
उड़ीशा के पुरी में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत से भगवान राम की मूर्ति बनाई.
तो वहीं मुंबई के जुहू में रामनवमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर की शोभा यात्रा निकाली गई.
बेंगलुरु के कोडाना राम स्वामी मंदिर में विशेष पूजा और हवन की गई.