Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी आज पूर्णिया पहुंचे. यहां उन्होंने जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगा. प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर सनातन और राम मंदिर का विरोधी घमंडिया गठबंधन है, दूसरी तरफ भारत के गौरव को आगे बढ़ाने वाला एनडीए है. अब आपको ये तय करना है कि 26 अप्रैल को आप किसे वोट करोगे. पीएम ने आगे कहा कि जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं, वो भी एक बात जान लें कि न डरने वाला है और न झुकने वाला है.
पीएम ने कहा, “घमंडिया गठबंधन वाले कहते हैं कि 400 पार क्यों? देश की जनता ने तय किया है, 400 पार! क्योंकि देश की जनता 2047 में हिंदुस्तान को विकसित देखना चाहती है. ये चुनाव NDA को जिताने का भी है, ये चुनाव देश में तबाही करने की आदत रखने वालों को सजा देने का भी है.”
राजद पर प्रधानमंत्री ने निशाना साधते हुए कहा, “बिहार में जंगलराज और भ्रष्टाचार का दूसरा नाम RJD है. बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनाहगार RJD है.”
जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा अगर 2024 का चुनाव जीतते हैं तो यह उनकी लगातार तीसरी जीत होगी. इससे पहले भी कुशवाहा ने 2014 और 2019 में सफलता हासिल की थी. पहले वह भाजपा के विधायक थे लेकिन 2014 में नीतीश कुमार के साथ आ गए.