अभिनेता सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने के आरोप में दो लोगों को मुंबई पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर सलमान को लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में राखी सावंत ने एक इमोशनल वीडियो शेयर करके सलमान खान की सुरक्षा की मांग की है.
इस वीडियो में राखी सावंत ने कहा, “बिश्नोई ग्रुप मैं आपके सामने हाथ जोड़ती हूं. मेरे भाई के साथ ऐसा मत करो, प्लीज मैं आप सभी से हाथ जोड़कर विनती करती हूं. वह सभी के लिए एक आदर्श हैं. उनकी वजह से कई लोगों के घर चलते हैं. उन्होंने कई गरीबों का भी भला किया है.”
राखी सावंत आगे कहती हैं, “ऐसा करने से आपको क्या मिलेगा? सलमान के एनजीओ से कितने घर चलाते हैं. वह फिल्मों में आते हैं, गरीबों के लिए पैसे कमाते हैं, मेरे जैसे गरीबों के अलावा भी उन्होंने बहुत कुछ किया है. मेरी मां का ऑपरेशन हुआ और लाखों लोगों का भी ऑपरेशन हुआ. उन्होंने हमेशा लोगों की मदद ही की है, सलमान खान मेरे भाई हैं और मैं उनकी बहन हूं, कृपया ऐसा न करें.”
साभार- हिन्दुस्थान समाचार