पटना में आज मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यात्रियों से लदी एक ऑटो क्रेन से टकरा गई. जिससे 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बच्चा भी शामिल है. हादसा पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ की है. मिली जानकारी के अनुसार पटना मेट्रो का काम कर रहे है जेसीबी में एक अनियंत्रित ऑटो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 7 लोगों की मौत हो गई, जबकी एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों में एक डेढ़ वर्ष का बच्चा भी शामिल है.
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए सभी मृतकों का पीएमसीएच भेजी. जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार होकर सभी रेलवे स्टेशन से बस पकड़ने के लिए जा रहे थे. मृतकों में तीन पुरुष और 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर है. फिलहाल पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है.