Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी आज गया पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने स्थानीय भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. मोदी ने लोगों से जीतनराम मांझी को वोट देने की अपील की. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, अश्विनी चौबे और पशुपति पारस भी मौजूद रहे. हालांकि इस सभा में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए. इस दौरान मोदी ने आरजेडी-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधन की शुरुआत में गया जी और गौतम बुद्ध को नमन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के संविधान ने मोदी को ये अधिकार दिया कि आज वह प्रधानमंत्री के पद पर है. राजेंद्र प्रसाद और भीम राव अंबेडकर के कारण संविधान ने हमारे जैसे लोगों को हक दिया कि गरीब और पिछड़े परिवार का बेटा भी इस पद को संभाल रहे है.
नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपके आशीर्वाद से मुझे सेवा करने का अवसर मिला है. मोदी को देश के संविधान ने ये पद दिया है. डॉ. राजेंद्र बाबू और बाबा साहेब अंबेडकर का दिया हुआ ये संविधान न होता, तो कभी ऐसे पिछड़े परिवार में पैदा हुआ गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता था.”
मोदी की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश को मोदी की गारंटी पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ गरीबों के लिए पक्के मकान बनाए जाएंगे. अगले 5 वर्षों तक फ्री में राशन मिलगें. 70 वर्ष की उम्र से अधिक बुजुर्गों का फ्री में इलाज किया जाएगा. किसान सम्मान निधि भी आगे भी जारी रहेगी, ये मोदी की गारंटी है.
राजद-कांग्रेस पर हमला
पीम मोदी ने कहा कि कई वर्षों तक कांग्रेस को देश की सेवा करने का अवसर मिला, लेकिन ये गंवा दिए, लेकिन ये मौका उन लोगों ने गंवा दिया. हमारी सरकार ने करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. राजद ने दलित-पिछड़ों के साथ अन्याय किया है. भाजपा ने ही सभी वर्गों के हित में काम किए हैं.
आगे पीएम ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग वोट मांगने जाते हैं तो नीतीश जी के कामों पर वोट मांगते हैं. राजद ने इतने वर्षों तक बिहार में राज किया, लेकिन हिम्मत नहीं है कि जनता से वोट मांग सके. बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम राजद है. राजद ने केवल दो चीजें ही दी है- एक जंगलराज और दूसरा भ्रष्टाचार. प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद की सरकार के समय बिहार में अपहरण और फिरौती उद्योग बन गया था. महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल सकती थीं. गया में नक्सलियों का बोलबाला था. आज देश में लूट का यही खेल खेलना चाहते हैं. मैं बोलता हूं भ्रष्टचार हटाओ, ये कहते हैं भ्रष्टचारी बचाओ. बिहार के युवा कभी जंगलराज का साथ नहीं देंगे.
संविधान को बदलने पर मोदी का विपक्ष को जवाब
प्रधानमंत्री ने संविधान को बदलने पर विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि विपक्षी दलों के नेता झूठ फैला रहे हैं कि भाजपा संविधान को बदल देगी. कान खोलकर सुन लो, मोदी और भाजपा तो क्या स्वयं बाबा साहेब अंबेडकर भी संविधान को बदल नहीं सकते हैं. कभी आप कहते थे कि RSS के लोग आएंगे तो देश खत्म हो जाएगा. इतने वर्षों से हम देश चला रहे हैं. देश आन-बान शान के साथ आगे बढ़ रहा है.