जम्मू-कश्मीर में आज एक बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के झेलम नदी में नाव पलट गई. इस हादसे में 10 स्कूली छात्रों सहित कई लोग डूब गए. इसमें से चार की मौत हो गई है, और बाकी लापता बताए जा रहे है. मौके से रेस्क्यू टीम पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नाव में एक दर्जन से अधिक बच्चों के साथ-साथ कुछ अन्य स्थानीय लोग सवार थे. नाव सवारियों को लेकर गंदबल से बटवारा जा रही थी. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से नदी का प्रवाह बहुत अधिक हो रहा है. यही कारण है कि नाव झेलम में पलट गई.