KKR Vs RR Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 31वां मुकाबला मंगलवार (16 अप्रैल) को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR Vs RR) की टीमें आमने-सामने होंगी.
इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं क्योंकि इस साल इन दोनों टीमों ने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा हैरान किया है. मौजूदा समय में इन दोनों टीमों ने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं और इसी वजह से प्वाइंट टेबल में राजस्थान की टीम पहले नंबर पर है तो केकेआर दूसरे नंबर पर मौजूद है. ऐसे में आइए इन दोनों टीमें के हेड टू हेड (KKR Vs RR Head to Head) आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
KKR Vs RR हेड टू हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 14 मुकाबलों में केकेआर की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 13 मुकाबलों में राजस्थान को जीत मिली है. वहीं इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है.
KKR संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स को मात देने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स-
सुनील नारायण, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा
RR संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में मात देने के लिए कुछ ऐसी हो सकती राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, जोस बटलर, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट