Lok Sabha Election 2024: लोकसभी चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी लगातार बिहार में चुनावी दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री अब तक जमुई और नवादा में बड़ी जनसभा कर चुके हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी आज मंगलवार को गया और पूर्णिया आ रहे हैं. यहां भी वे जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री गया में जीतनराम माझी के लिए जनता से वोट देने की अपील करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार दोनों ही सभाओं में मौजूद नहीं रहेंगे. हालांकि जदयू एमएलसी और नीतीश कुमार के नजदीकी संजय गांधी का कहना है कि सीएम पटना में कुछ जरूरी काम में व्यस्त रहेंगे.
पूर्णिया लोकसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार संतोष कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्णिया की सीट इस बार पूरे बिहार में हॉट टॉपिक है. कांग्रेस नेता पप्पू यादव को यहां से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीमा भारती जदयू से इस्तीफा देकर राजद में शामिल होकर पूर्णिया की उम्मीदवार बन गई हैं.
बता दें कि बिहार में पहले चरण में 19 अप्रैल को चार सीटों गया नवादा औरंगाबाद और जमुई में मतदान होंगे. वहीं दूसरे चरण के लिए पूर्णिया में पीएम मोदी आज जनसभा करेंगे.