महागठबंधन की तरफ से सीपीआईएम के प्रत्याशी संजय कुमार ने आज सोमवार को समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने समाहरणालय के बाहर नारे लगाते रहे. वहीं आज तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी जिला मुख्यालय के जेएनकेटी स्टेडियम में प्रत्याशी संजय कुमार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.
नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीपीआईएम के प्रत्याशी संजय कुमार ने दावा किया कि खगड़िया जिले में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करना और सरकारी योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत उतारना उनका लक्ष्य है. संजय कुमार ने कहा, “राजद कांग्रेस और वाम दलों के संयुक्त प्रत्याशी होने के कारण जीत को लेकर कोई संशय नहीं है. मुकाबला एक तरफा होगा और महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है.”
दूसरी तरफ एनडीए उम्मीदवार के रूप में एलजेपी रामविलास के प्रत्याशी राजेश वर्मा कल मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान एनडीए की ओर से चिराग पासवान सम्राट चौधरी और कुछ अन्य बड़े नेता शामिल होंगे.