बेतिया पुलिस जिला के शिकारपुर थाना स्थित चेगौना गांव में रविवार को पुलिस पर आरोपी समेत उसके परिजनों ने हमला कर दिया. घटना में दारोगा अमित कुमार का हाथ टूट गया है तो कुछ पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें आई है. घटना के बाद पहुंचे अन्य पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली है. जबकि अन्य हमलावर भागने में सफल रहे. पुलिस ने बताया कि बीते मार्च माह में घटी मारपीट व जानलेवा हमले के आरोपित छोटन दीक्षित उर्फ मधुकेश दीक्षित को पुलिस टीम गिरफ्तार करने गई थी. इसी बीच अभियुक्त के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें दारोगा अमित कुमार चोटिल हो गए.
हालांकि बाद में पहुंचे पुलिस अधिकारी व जवानों ने आरोपी छोटन को गिरफ्तार कर लिया. किन्तु घटना में शामिल अन्य लोग भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि दारोगा के बयान पर आरोपी समेत उसके परिजनों पर भी एक अलग एफआईआर दर्ज की गई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार