पूर्वी चंपारण: आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण को लेकर जिले के झरौखर थाना परिसर में जिला पुलिस, नेपाल पुलिस व एसएसबी की संयुक्त बैठक हुई.
बैठक में भारत और नेपाल दोनों ओर के सीमाई क्षेत्र के थाना के पदाधिकारियों के साथ एसएसबी के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर आपसी समन्वय से सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, मादक और शराब तस्करी पर नियंत्रण सहित सूचनाओ के आदान प्रदान करने जैसे कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर गहन चर्चा की गयी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार