Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने सोमवार (15 अप्रैल) को सुनवाई के दौरान आदेश दिया है. सोमवार को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.
गौरतलब है कि कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 अप्रैल को सुनवाई के दौरान आज यानी 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था. उससे पहले 28 मार्च को कोर्ट ने केजरीवाल को 1 अप्रैल तक की ईडी हिरासत में भेजा था. इस मामले में ईडी ने उनको 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.
हिन्दुस्थान समाचार