लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता बिहार में ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को औरंगाबाद और नवादा में जनसभा को संबोधित किया. यहां वे एनडीए के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह को समर्थन देने पहुंचे. योगी ने जनता से वोट करने की अपील की और तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का आह्वान किया. इस दौरान सीएम ने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
योगी ने परिवारवाद पर लालू को घेरा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लालू परिवार पर निशाना साघते हुए कहा कि राजद से कोई उम्मीद नहीं कीजिये. बिहार के अंदर लालू जी के परिवार के लिए ही सीटें घट गई है. लालू यादव ने सिर्फ परिवार का ही भला किया है. परिवार को ही चुनावी मैदान में उतारते हैं. योजनाओं का लाभ भी परिवार को ही मिलता है. लालू जी का एक परिवार उत्तर प्रदेश में भी है, हालांकी उन्हें जनता ने ना कह दिया है. यूपी और बिहार का रिश्ता का खास है.आरजेडी और कांग्रेस के धोखे में नहीं आइएगा. आप सभी लोग औरंगाबाद से सुशील सिंह को वोट देकर जीता दीजिए.
कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं, योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहे कि कांग्रेस के लोग अयोध्या में मंदिर बनाते क्या? अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के साथ-साथ अपराधियों का राम नाम सत्य कराया. अभी तक देश से कचरा खत्म कराने में वक्त लगाया, विकसित भारत निर्माण के लिए तीसरी बार आपके बीच आए हैं.
आगे उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने 80 सीटों पर जीत दिलाने का संकल्प लिया है. अगर बिहार की जनता 40 सीट जिताएं तो हमलोग 120 का माला 400 के संकल्प के साथ पहनाएंगे.