Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ एनडीए महागठबंधन को परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर घेर रही है, तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन भाजपा को राजतंत्र और निरंकुशता के आरोप लगा रहा है. इन सबके बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी को और भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खबरदार, अगर देश का संविधान बदलने की कोशिश की तो जनता आपतो कभी माफ नहीं करेगी.
लालू यादव ने आगे कहा कि भाजपा काफी घबराई हुई है. ऐसा उन्होंने मान लिया है कि वे हार रहे हैं. 400 पार की बात भाजपा घबराहट में कर रही है. भाजपा नेता खुलेआम कह रहे हैं कि वे संविधान को बदल देंगे. ये संविधान बाबा साहब का बनाया हुआ है, जो भी संविधान को बदलने का प्रयास करेगा, देश की दलित, पिछड़ी और गरीब जनता उसकी आंख नोच लेगी.
लालू यादव ने कहा, “खबरदार बाबा साहब के संविधान को बदलने का कोशिश किया तो देश की जनता माफी नहीं करेगी, बर्दाश्त नहीं करेगी. ये देश में अपना शासन, तानाशाही लाना चाहते हैं. संविधान को बदलने का मतलब लोकतंत्र को बदलना है. लोकतंत्र बदलने का मतलब है कि ये देश में जनतंत्र कायम नहीं करना चाहते. लोकतंत्र को खत्म करके तानाशाही की तरफ जा रहे हैं.”
https://twitter.com/ANI/status/1779753685301776822
आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत की हमें कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन वो लोग लगातार दावा कर रहे है कि दोबारा सरकार बनने के बाद संविधान बदल देंगे. लोगों से बहुमत की अपील कर रहे हैं. लोगों को याद होगा कि पूर्व में भागवत ने आरक्षण की समीक्षा करने की मांग की थी. देश की जनता और गरीबों ने उनके इरादे को गलत करार दिया था. अब वही इन लोगों के साथ होने वाला है.
लालू ने कहा कि आखिर नरेंद्र मोदी पने नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? उनके नेता लगातार संविधान को बदलने को बात कर रहे हैं.