Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने एक बार फिर से जेएनयू के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दे दिया है. इस बार वे दिल्ली से चुनाव लडेंगे. पार्टी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से भाजपा की तरफ से मनोज तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है. मनोज तिवारी ने पिछला दो चुनाव में इस सीट से जीत हासिल की थी. कन्हैया कुमार को टिकट देने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. विभिन्न दल के नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा नेता ने मनोज तिवारी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
गिरिराज सिंह ने कहा, “कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी है. तो वे जितने अस्वीकार कर दिए गए लोग हैं उन्हें लेकर वे झुनझुना बजा रहे हैं. दुनिया की कोई ताकत नहीं जो मनोज तिवारी को हराए.” गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से किसकी जीत होगी और किसकी हार ये तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल, हमें परिणाम के लिए 4 जून का इंतजार करना चाहिए.
https://twitter.com/ANI/status/1779728337851834795
मनोज तिवारी ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग विचारों वाले कन्हैया कुमार 40 दिन के भ्रमण पर दिल्ली आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों में किए गए 14600 करोड़ के कार्यों पर नजर डालना चाहिए. मनोज तिवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस की मानसिकता ने हैरान कर दिया है. क्या कांग्रेस पार्टी में देश की सेना और संस्कृति का सम्मान करने वाला कोई नहीं है, जिसे वे उम्मीदवार बना सकें. आगे उन्होंने कहा कि जो लोग ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग को ला रही हैं. वह दिल्ली और दिल्ली के लोगों के लिए कितने जिम्मेदार हो सकते हैं.