Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले मे गिरफ्तार के. कविता को सोमवार (15 अप्रैल) को बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने BRS नेता को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. CBI ने के. कविता को 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट में उनकी पेशी हुई और कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था. सीबीआई के गिरफ्तार करने से पहले BRS नेता न्यायिक हिरासत में थी. दरअसल, सबसे पहले उन्हें ईडी ने मार्च में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें ईडी हिरासत में भेजा. ईडी हिरासत के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जहां से CBI ने उन्हें गिरफ्तार किया था.
CBI ने कोर्ट से मांगा था 15 दिन की न्यायिक हिरासत
बता दें कि सोमवार को के. कविता को सीबीआई की कस्टडी खत्म होने के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां जांच एजेंसी ने कोर्ट से 15 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की. हालांकि, कोर्ट ने के. कविता को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.