Lok Sabha Election 2024: आखिरकार राजद ने सीवान लोकसभा का सस्पेंस खत्म कर दिया. दरअसल राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने कल रविवार को सीवान से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को टिकट दे दिया है. टिकट मिलने पर बिहारी चौधरी ने कहा, “आज राष्ट्रीय जनता दल द्वारा मुझे आधिकारिक रूप से सिंबल दिया गया. इसके साथ ही मेरी जिम्मेदारी भी बढ़ गई. सिवान के तमाम अमन पसंद लोगों की आज जीत हुई है, सिवान में रह रहे सभी गांधीवादी विचारधारा के मित्रों की जीत हुई है. मैं आपके लिए पूर्व की तरह हमेशा सेवा में रहूंगा.”
बता दें कि लोकसभा चुनाव में सिवान को हॉट सीट माना जा रहा है, क्योंकि यहां मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब हमेशा राजद के टिकट से चुनाव लड़ती आईं हैं, लेकिन पूर्व सांसद के निधन के बाद उनकी पत्नी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरी हैं. लालू परिवार और शहाबुद्दीन फैमिली के बीच दूरियों के बाद ये पहली बार होगा जब ये एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकेंगे. मो. शहाबुद्दीन के निधन के बाद इन दोनों परिवार के बीच दूरियां बन गई.
सीवान में हिना शहाब की काफी लोकप्रियता है. इसलिए पिछले कुछ समय से उनको समझाने का कोशिश की जा रही थी. इसलिए अवध बिहारी चौधरी के टिकट को होल्ड पर रखा गया था, ताकि हिना शहाब मान जाएं. लेकिन वो निर्दलीय चुनाव लड़ने पर अड़ी हैं. आखिरकार अवध बिहारी को पार्टी का सिंबल दे दिया गया.