अररिया: चैत्र मास में मनाया जाने वाला चैती छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ. सोमवार की सुबह उगते सूर्य का छठव्रतियों ने लोक परम्परा के अनुसार पूजा अर्चना की और भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया.
अररिया के परमान नदी के किनारे त्रिशुलिया घाट, नहर के साथ ही फारबिसगंज के सुलतान पोखर, कोठीहाट नहर और अलख निरंजन के पोखर में छठव्रतियों ने पूजा अर्चना की और भगवान भास्कर की अराधना करते हुआ अर्घ्य प्रदान किया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे.
प्रकृति को समर्पित प्राकृतिक समानों के साथ घर में बने पकवान को सूप में लेकर जल में खड़े होकर छठव्रतियों ने पूजा अर्चना की. लोक आस्था का महापर्व छठ की छटा अब चैत्र मास को मनाए जाने वाले चैती छठ को लेकर बढ़ रही है. बड़ी संख्या में चैती छठ भी छठव्रती करने लगे हैं. पूजा उपरांत लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार