अररिया: सीमांचल के अररिया से राजद के पूर्व सांसद सरफराज आलम बेटिकट होने के बाद मंच पर फूट-फूट कर रोने लगे. वे अररिया में जनता को संबोधित करते हुए वो काफी भावुक भी हो गए. वहीं, उन्होंने कहा कि वह अपने पिता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तस्लीमुद्दीन को याद करते हुए रो रहे हैं. वे रोते हुए लोगों को संबोधित किया और साथ ही लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना उन्होंने कहा कि लालू तेजस्वी ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है. मेरे साथ धोखा किया है सीमांचल का मुसलमान राजद के बंधुआ मजदूर नहीं है.
उन्होंने कहा कि राजद ने मुसलमानों का हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि सरफराज आलम सीमांचल के गांधी तस्लीमुद्दीन का बेटा है, और हमारे डीएनए में चापलूसी और जी हजूरी नहीं है. तेजस्वी के हिटलरशाही को सीमांचल के मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार