Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजद ने आज घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें पार्टी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम युवाओं को 1 करोड़ नौकरी देंगे. इसके साथ ही हर वर्ष गरीब महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. अब इसपर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और चिराग पासवान ने राजद पर निशाना साघते हुए लालू यादव के परिवार को भ्रष्टाचार में डूबा हुआ बताया. उन्होंने कहा कि एक करोड़ देंगे, तो फिर कितनों की जमीन लेंगे.
सम्राट ने आगे कहा कि लालू के परिवार ने ये नहीं बताया कि एक करोड़ रोजगार देने के बदले जमीन कितना लेंगे, जमीन लेने की तैयारी में है, लालू का परिवार केवल भ्रष्टाचार कर सकती है. एक करोड़ युवाओं को नौकरी का सपना दिखाकर, उनसे जमीन लेने का रोडमैप बनाया गया है. बता दें आज तेजस्वी ने अपने घोषणा पत्र में 24 बड़े वादे किए हैं. राजद ने इस घोषणा पत्र को परिवर्तन पत्र का नाम दिया है.
चिराग पासवान का तंज
दूसरी ओर लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी नौकरी की बात कर रहे हैं ये अच्छी बात है, लेकिन ये भी बताना चाहिए कि अगर ये लोग सच में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी दे सकते हैं तो, इस समय था जब इनके परिवार के लोग सत्ता में थे, तब क्यों नहीं दिया. इतना ही नहीं यह बात तो सबको पता है कि इन लोगों ने किस तरह से लोगों को नौकरियां दी है. चिराग ने आगे कहा कि ये पहली बार चुनाव हो तो नहीं रहा, इससे पहले भी तो जब वे सत्ता में थे तो इन कामों को क्यों पूरा नहीं किया. हकीकत तो यह है कि जब इन लोगों को सत्ता मिलता है तो ये लोग बहाना बनाना शुरू कर देते हैं और कहते हैं कि गठबंधन का वादा नहीं ये हमारा वादा था और जब हमारी सरकार आएगी तब इसे पूरा किया जाएगा.