Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल पार्टी (RJD) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरीए घोषणापत्र जारी करते हुए नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो देशभर के 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे. हम इस वर्ष 30 लाख पदों पर नौकरी देंगे. इस दौरान तेजस्वी ने कहा, ‘इस आने वाली रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.’
RJD ने इस घोषणा पत्र को परिवर्तन पत्र नाम दिया है. RJD ने कहा कि 2024 के लिए 24 जनवचन लेकर आया है. यह चुनाव बिहार की जनता की किस्मत है. हम जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं.
RJD ने कहा, “आने वाले अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे. अगर केंद्र में विपक्षी गठबंधन इंडिया की सरकार बनती है तो हम एक साल में एक करोड़ नौकरी देंगे. 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पदों को भी भरा जाएगा. इसके अलावा 70 लाख नए पद सृजन किए जाएंगे. इस तरह से एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी.” आगे उन्होंने कहा कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है, जिस पर भाजपा चर्चा तक नहीं करती है.