बाड़मेर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम 400 सीट की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आपने दस साल अच्छे काम करने से मुझे रोकने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के दल देश से परमाणु हथियार खत्म करना चाहते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर किसके दबाव में आपका गठबंधन हमारी परमाणु ताकत को खत्म करना चाहता है.
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी के पक्ष में बाड़मेर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करने का चुनाव है. कांग्रेस ने पांच दशक से ज्यादा देश पर हुकूमत की लेकिन एक भी ऐसी बड़ी समस्या नहीं है, जिसका पूरा समाधान दिया हो. उन्होंने कहा कि राजस्थान के रेगिस्तान में महिलाएं कहती थीं कि घी ढुल जाए तो मेरा कुछ नहीं जाएगा लेकिन पानी नहीं ढुलना चाहिए. मोदी ने इस समस्या को दूर करने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसमें भी भ्रष्टाचार किया. कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है.
उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ इंडी गठबंधन वाले कितनी नफरत से भरे हुए हैं, ये इनके घोषणा पत्र में नजर आता है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है. अब इस गठबंधन में शामिल एक और दल ने देश के खिलाफ बहुत खतरनाक ऐलान किया है. उन्होंने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे. भारत जैसा देश, जिसके दोनों तरफ के देश के पास परमाणु हथियार हो, उस देश के पास से परमाणु हथियार समाप्त करने की घोषणा इनकी नीयत उजागर करता है. एक तरफ मोदी भारत को शक्तिशाली बना रहा है, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन भारत को कमजोर करना चाहता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सीमावर्ती गांवों को वे जानबूझकर विकास से दूर रखते थे. वे कारण बताते थे कि सीमा के पास विकास होगा तो दुश्मन के कब्जा करने की संभावना बढ़ जाएगी. ये शर्म की बात है. किस दुश्मन के कलेजे में हिम्मत है कि वो बाड़मेर की सीमा में कब्जा करने की सोचे. हम देश के सीमावर्ती गांव को पहला गांव मानते हैं. मोदी ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान से एक भी सीट जीतने की हकदार नहीं है. इस बार तो उनकी सीटों पर जमानत जब्त होनी चाहिए. उन्हें साफ कर दीजिए, वे सुधरेंगे नहीं. जब मैं बाड़मेर रिफाइनरी के उद्घाटन के लिए यहां आऊंगा तो आपको इसका महत्व बताउंगा. मेरा अनुरोध है कि पहले मतदान करें, फिर जलपान करें.
मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है जो देशहित में होता है. हम शक्ति की उपासना करते हैं लेकिन कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि वो हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश कर देंगे. मेरी माताओं-बहनों की ताकत तुम नहीं जानते. इस शक्ति को नष्ट करने वालों से मेरी माता-बहनें ही निपट लेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत को सिर्फ जमीन का टुकड़ा मानती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस आजकल एक पुराना रिकॉर्ड बजा रही है. चुनाव आते ही संविधान के नाम पर झूठ बोलना उनका फैशन है. कांग्रेस ने अंबेडकर को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, उन्हें चुनाव हरवाया, वो कांग्रेस मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है. ये मोदी है, जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया है. कांग्रेस ने संसद में संविधान दिवस मनाने का विरोध किया था. ये बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान है. मोदी ने कहा कि मैं अमेरिका गया तो राष्ट्रपति ने भोज पर बुलाया. वहां मुझे बाजरा-मक्का से बना भोजन परोसा गया. ये श्रीअन्न हम पूरी दुनिया में बेच रहे हैं.
मोदी ने कहा कि अगर यहां कांग्रेस की सरकार नहीं होती तो मैं दूसरे टर्म में ही बाड़मेर की रिफाइनरी का उद्घाटन कर जाता लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि तीसरे टर्म में उद्घाटन करने जरूर आउंगा. आने वाले समय में यहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे. गुजरात के कच्छ में भी बाड़मेर जैसे हालात थे, लेकिन हमने वहां खूब काम किया. आज मुंबई से महंगी जमीन कच्छ में है. ऐसा ही विकास बाड़मेर का करेंगे. कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा नहीं लगाया होता तो यहां का एयरपोर्ट भी तैयार हो जाता.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में भारत तेजी से विकास कर रहा है. प्रचंड हेलीकॉप्टर, ब्रह्मोस मिसाइल जैसे उत्पादन भारत में हो रहे हैं. 2014 से पहले भारत में एक भी ऐसा निर्माण नहीं होता था. सभा से पहले पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए. उनकी छह साल बाद घर वापसी हुई है.
बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट पर भाजपा ने दूसरी बार कैलाश चौधरी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने आरएलपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल पर भरोसा जताया है. शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं.
हिन्दुस्थान समाचार