Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. प्रधानमंत्री ने तेजस्वी के उस वीडियो पर सवाल उठाया है जिसमें वह और ‘सन ऑफ मल्लाह’ मछली खा रहे हैं. पीएम ने कहा कि नवरात्र के दिन लोग नॉनवेज खा रहे हैं और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए वीडियो दिखा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सावन में मटन खाते हैं, तो कुछ लोग नवरात्र में मछली खाते हैं. उन्होंने ऐसे लोगों की सोच को मुगलिया सोच बताया है. नरेंद्र मोदी ने कहा, “वोट बैंक के लिए चिढ़ाना चाहते हैं. आप किसे चिढ़ाना चाहते हैं? नवरात्रि में नॉनवेज खाना और वीडियो दिखा दिखाकर लोगों की भावना को चोट पहुंचाकर किसको खुश करने का खेल कर रहे हो? मैं जानता हूं जब आज ये बोल रहा हूं तो ये लोग गोला बारुद लेकर मुझपर गालियों की बौछार चलाएंगे. मेरे पीछे पड़ जाएंगे. लेकिन जब बात बर्दाश्त के बाहर हो जाती है तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश के लोगों को सही चीजों का सही पहलू बताऊं.”
पीएम ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सावन के महीने में एक सजायाफ्ता , जिसे कोर्ट ने सजा दी और जमानत मिलने पर बाहर हैं, ऐसे मुजरिम के घर जाकर मटन बनाने का आन्नद ले रहे थे. इतना ही नहीं, बल्कि उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम कर रहे थे. कानून किसी को वेज या नॉनवेज खाने से नहीं रोकता, जिसे जो खाना है वो खा सकेत हैं, लेकिन इन लोगों की मंशा कुछ और ही होती है.