भागलपुर: जिले के जगदीशपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार और जगदीशपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोला नारायणपुर (दक्षिण) पहुंचकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया. साथ ही शपथ दिलाया कि लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए अपने लोकतंत्र की मर्यादा को रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, धर्म और जाति से ऊपर उठकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान का प्रयोग करेंगे.
इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई. इस रैली में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष शामिल थे. इस मौके पर जगदीशपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी, मध्य विद्यालय कोला नारायणपुर के प्रधानाध्यापक सोमेश्वर प्रसाद यादव, शिक्षक प्रदीप कुमार, सिंह, जय नंदन सिंह, उत्तम कुमार, शिक्षका संगीता कुमारी, कल्याणी कुमारी, सिया जानकी कुमारी, कोमल कुमारी, ऋतुराज, नवल कुमार राजकिशोर पासवान सहित ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार