आज शुक्रवार को पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने यहां 370 की दीवार खड़ी की थी हमने 60 साल की समस्याओं का समाधान किया.
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 370 का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमने 60 साल की समस्याओं का समाधान किया. हमारी सरकार ने चुनौतियों को चुनौती दी. मैंने समस्याओं के समाधान का वादा किया था. हमने ऐसा करके भी दिखाया. पीएम मोदी ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद और पत्थबाजी मुद्दे नहीं.
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, सीमा पार से गोलीबारी…जम्मू-कश्मीर में अब ये चुनावी मुद्दे नहीं हैं. पहले माता वैष्णो देवी यात्रा हों या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर ही चिंता होती थी. लकिन आज स्थिति एकदम बदल गई है. आज जम्मू-कश्मीर में विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, “सत्ता के लिए कांग्रेस ने यहां 370 की दीवार खड़ी की थी. हमने 370 की दीवार गिरा दी. 370 के मलबे को भी हमने जमीन में गाड़ दिया. 370 को लेकर कांग्रेस ने भ्रम बनाकर रखा था. 370 के समर्थकों को जम्मू-कश्मीर की जनता ने नकार दिया.” पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से बदल गया. सबसे बड़ी बात तो ये है कि यहां के लोगों का मन बदल गया.
उन्होंने कहा, “मोदी की गारंटी, यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी. आपको याद है कि कैसे कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने शाहपुरकंडी बांध को दशकों तक रोके रखा था. जम्मू के किसानों के खेत सूखे थे और गांवों में अंधेरा था, लेकिन हमारा रावी का पानी पाकिस्तान जा रहा था. मोदी ने किसानों को गारंटी दी थी और उसे पूरा भी किया है.”
पीएम ने कहा, “मोदी बहुत आगे की सोचते हैं. इसलिए अब तक जो हुआ है वह सिर्फ ट्रेलर है. मुझे नए जम्मू-कश्मीर की नई और शानदार तस्वीर बनाने में जुट जाना है. वह समय दूर नहीं जब जम्मू में विधानसभा चुनाव होंगे और कश्मीर. जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलेगा, आप अपने सपनों को अपने विधायक और अपने मंत्रियों के साथ साझा कर सकेंगे.”