पीएम मोदी को लेकर दिए अपने बयान पर लालू यादव की बेटी मीसा भारती बुरी तरह फंस गयीं है. मीसा भारती अब बैकफुट पर आकर सफाई दे रही हैं. उन्होंने आज मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ पर पेश किया गया है. मैंने इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला का जिक्र किया था. मेरी बातों को गलत तरीके से बताया गया. जिसने गलती की है उसपर कार्रवाई होगी और जो अपराध किया है उसे जेल होगा.
मीसा भारती ने कहा कि एजेंडा सेट करने का काम मीडिया का नहीं है. एजेंडा सेट पक्ष विपक्ष दोनों को करना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि हमने यह नहीं कहा था कि जेल जाएंगे. हमने यह कहा था की जांच होगी तो देखा जाएगा और मीडिया ने पूरे मामले को गलत तरिके से पेश किया.
मीसा भारती ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, बीजेपी लगातार विपक्ष पर ईडी सीबीआई से कार्रवाई करवा रहे हैं. मुद्दा तो है ही नहीं, पीएम के पास कोई मुद्दा नहीं है. महंगाई, बेरोजगारी पर कोई बात कर रहे हैं? मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. मीडिया बीजेपी का एजेंडा सेट कर रही है, जनता के सामने यह नहीं चलेगा. मैंने इलेक्टोरल बांड पर कहा था कि सरकार आई तो जांच करवाएंगे.”
PM मोदी पर मीसा भारती का बयान
मीसा भारती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि हम एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं तो उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी) इसमें तुष्टिकरण नजर आ रहा है. वे जब भी यहां (बिहार) आते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. अगर देश की जनता ने इंडी गठबंधन को मौका दे दिया तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी नेता तक जेल के अंदर बंद होंगे.