नवादा: जदयू प्रदेश सचिव और नवादा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने आज शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है. प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित पत्र में पिंकी भारती ने कहा कि वह जदयू के प्रदेश सचिव सह संगठन जिला प्रभारी नालंदा एवं लोकसभा चुनाव में राजगीर विधानसभा के प्रभारी पद के साथ – साथ प्राथमिक सदस्यता का त्याग करती हूं .
उन्होंने लिखा है कि जदयू ने मुझे संगठन सिखाया है. मुझे पहचान दिया है. मैं सदैव आभार रहूंगी. मेरे लिए यह बहुत ही पीड़ादायक क्षण है जिस संगठन से मैंने राजनीति की आंख खोली, जहाँ राजनीतिक जन्म हुआ उस दल को छोड़कर जाना पड़ रहा है.
सूत्रों का कहना है कि रजौली विधानसभा क्षेत्र से राजद की टिकट का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने इस्तीफा देकर राजद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा के पक्ष में काम भी करना शुरू कर दिया. पिंकी ने कहा कि नवादा लोकसभा क्षेत्र राजनीतिक पर्यटन बनकर रह गया है. सांसद नवादा का बनते है और सेंट्रल स्कूल और इंजीनियरिंग/मेडिकल कॉलेज अपने गृह जिले में सिफारिश करते है. मेरा जमीर मुझे गठबंधन धर्म निभाने से रोक रहा है ऐसे में मेरा इस्तीफा देना ही उचित है.
बता दें कि पिंकी भारती सिरदला प्रखंड प्रमुख के साथ ही नवादा जिले के जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर रह चुकी हैं. जिले में उनकी अपनी पहचान है. वैसे अभी तक उन्होंने किसी दल में जाने की घोषणा नहीं की है. लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर जदयू छोड़ने के कई मायने लगाये जा रहे हैं. वहीं सूत्रों की माने तो आने वाले कुछ हीं दिनों में राजद के साथ जा सकतीं हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार