छत्तीसगढ़ की एसीबी ने 776 करोड़ के शराब घाटाला मामले में आरोपी अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी भोरे थाना के सहयोग से सिसई गांव से हुई. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अरुणपति त्रिपाठी की गिरफ्तारी की जानकारी दी. स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एसीबी की टीम कल यानी 11 अप्रैल को गोपालगंज पुलिस के सहयोग से छापेमारी करने सिसई गांव में पहुंची.
गोपालगंज : छत्तीसगढ़ की ACB ने कथित 776 करोड़ के शराब घाटाला मामले का आरोपी अरुणपति त्रिपाठी को भोरे थाना के सहयोग से सिसई गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की पुलिस आरोपी को लेकर छत्तीसगढ़ निकल गई. इस दौरान अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के ऊपर 776 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप है.
क्या है पूरा मामला?
आरोपी अरुण पति त्रिपाठी एक्साइज डिपार्टमेंट में निदेशक के पद पर पोस्टेड रहे हैं. साथ ही छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक व निदेशक संचार मंत्रालय दिल्ली मेंपोस्टेड हैं. इनपर ईडी ने केस दर्ज किया था, जिसमें 9 महीने जेल में भी रहे थे. ये कुछ कुछ दिनों से फरार चल रहे थे.
गिरफ्तारी के बाद अरुण पति त्रिपाठी का वीडियो भी सामने आया है, जब वे छतीसगढ़ में पोस्टेड थे. उस समय उनपर ये आरोप लगा कि शराब घोटाला केस में कमीशनखोरी हुई है. जिसपर ईडी ने केस दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ 776 करोड़ रुपये की शराब घोटाला का मामला आया था. जिसके बाद सरकार ने जांच के लिए एसीबी और ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की. इसी मामले में अरुण पति त्रिपाठी फरार चल रहे थे. जिसके बाद कल पुलिस ने छापामारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.