भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य के आह्वान के साथ शुक्रवार (12 अप्रैल) को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा ने एक्स हैंडल से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के चुनावी कार्यक्रम को साझा किया है.
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, नड्डा सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश में सीधी के बहरी सिंहावत में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:30 छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में भाजपा की जनसभा में शामिल होंगे. शाम को वो महाराष्ट्र पहुंचेंगे. यहां वो शाम 4:50 बजे गोंदिया के सर्किल मैदान भंडारा में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार