Lok Sabha Election 2024: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने पीएम मोदी पर मनेर में चुनाव प्रचार के दौरान तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि अगर देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को मौका दे दिया तो पीएम से लेकर जितने भी भाजपा नेता हैं वो जेल के अंदर बंद होंगे. अब इस बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पलटवार करते हुए लालू एंड फैमिली के अकूत संपत्ति का हिसाब मांगा है.
विजय सिन्हा ने कहा कि चपरासी क्वार्टर से महलों के राजा कैसे बने, सभी को इसका हिसाब देना होगा. वहीं सांसद रामकृपाल यादव ने भी मीसा को करारा जवाब देते हुए कहा कि जेल पहुंचाने वाले लोग अपने आप को जेल से बचा लें. मैं चैलेंज देता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप है तो ईडी सीबीआई को भेजें. हमारे पास महल नहीं है. कौन जेल जाने से बच रहा है, ये सबको पता है.
विजय सिन्हा ने कहा, “डरे सहमे लोगों की आवाज निकल रही है. चपरासी क्वार्टर में रहते थे महलों के राजा कैसे बन गए? मॉल से लेकर फार्म हाउस तक कैसे पहुंच गए, हिसाब देना होगा. कौन जेल में है, कौन बेल में है, किसका क्या भविष्य होगा, ये चुनाव के बाद पता चलेगा.”
रामकृपाल यादव ने कहा, मैं 40 वर्षों से राजनीतिक जीवन में हूं और 6 बार सांसद दो बार विधानसभा सदस्य रह चुका हूं. भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जेल पहुंचाकर दिखाएं, मेरा चैलेंज है. हमारे एफिडेविट के बाद कोई संपत्ति नहीं है. इन संपत्ति की जांच करके देख लें. हमारे पास दिल्ली में फार्म हाउस नहीं है.’