बारामूला: सुरक्षा बलों ने गुरुवार को बारामूला जिले में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, गोला-बारूद बरामद किया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि बारामूला पुलिस को लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े कुछ अज्ञात आतंकवादियों के बारे में सूचना मिली थी. खुफिया जानकारी में बताया गया था कि आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से बारामूला शहर में घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि गनी हमाम बारामूला निवासी ओवैस अहमद, बासित फैयाज कालू और मीर साहब ओल्ड टाउन निवासी फहीम अहमद मीर आतंकवादियों की सहायता कर रहे थे हैं. ये सहयोगी सुरक्षा बलों की गतिविधियों, आगामी संसदीय चुनावों के मद्देनजर बारामूला में शांति प्रक्रिया को बाधित करने के लिए अपने आकाओं को जानकारी दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन बारामूला में यूएपीए अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर (संख्या 79/2024) दर्ज करके जांच शुरू की गई. जांच के दौरान तीनों आतंकी सहयोगियों को ओल्ड टाउन बारामूला में पकड़ा गया.
हिन्दुस्थान समाचार