दिल्ली शराब घोटाले मामले से जुड़े बीआरएस नेता के. कविता की गिरफ्तारी हो गई है. सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में एक्शन लेते हुए गिरफ्तार किया है. दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सीबीआई शनिवार को 6 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने आज गुरुवार को के. कविता को गिरफ्तार किया.
के. कविता फिलहाल तिहाड़ जेल में रहेंगी. कल यानी शुक्रवार को उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां सीबीआई रिमांड की मांग करेगी. बता दें कि इससे पहले ईडी ने 15 मार्च को दिल्ली शराब कांड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में के. कविता को गिरफ्तार किया था. उसके बाद 26 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने के. कविता को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था.