Lok Sabha Election 2024: बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज में कल बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव की चुनावी रैली का आयोजन किया गया था. तेजस्वी यादव महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा को समर्थन देने के लिए जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी भी मौजूद थे. जैसे ही तेजस्वी यादव मंच पर पहुंचे, कभी अफरा-तफरी मच गई. तेजस्वी को देखने के लिए भीड़ जैसे ही आगे बढ़ी वैसे ही सैंकड़ों कुर्सियां टूट गई. इतने में अफरा-तफरी की स्थिति बनी गई. वहां बनाए गए डी एरिया में लगे बांस-बल्ले तोड़ कर लोग अंदर घुस गए.
इससे पहले लोगों के बीच टी-शर्ट बांटने के दौरान अफरा-तफरी मच गई थी. तेजस्वी यादव ने समर्थकों का उत्साह देखते हुए अपील की कि यह जोश वोटिंग के दिन 19 अप्रैल को बना रहे.