लोकसभा चुनाव के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायकल हो रहा है. इस वीडियो में तेजस्वी और मुकेश सहनी मछली और नारंगी खाते नजर आ रहे है. अब इस वीडियो से राजनीति तेज हो गई है. जेडीयू ने तेजस्वी को सनातन विरोधी बताया है. तेजस्वी ने बीजेपी को चिढ़ाने के लिए हेलीकॉप्टर में मुकेश सहनी के साथ संतरा पार्टी की और इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो शेयर करते एक्स पर लिखा, ‘हैलो फ्रेंड्स, आज हेलिकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई. Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?’
भाजपा पर साधा निशाना
वीआईपी चीफ ने वीडियो में कहा कि आज ऑरेंज खा रहे हैं. आज भी हमें लगता है कि बीजेपी वालों के पेट में तकलीफ होगा कि हम ऑरेंज क्यों खा रहे हैं. आगे उन्होंने कहा, ”इसको भी वो धर्म से जोड़ देंगे. अब बताइए कि क्या हमलोग खाए पीएं न? हमें तो लगता है कि ये लोग ऑरेंज के लिए भी कहेंगे कि ये हमारा भगवा रंग है. अरे तो भैया तुम्हारा ही नहीं हमारा भी है, लेकिन खाने की चीज है तो खाएंगे ही न? तो भैया ज्यादा मिर्ची न लगे खाने पीने की चीज है, हम लोग खाएंगे. आप लोग ज्यादा तकलीफ मत कीजिए. एक तो समय नहीं मिलता है, दिन-रात प्रचार करते हैं. वापसी के समय में कुछ खा-पी लेते हैं कि शरीर में शक्ति रहे. ऐसे लोगों से हमें लड़ना है. बड़ी शक्ति से लड़ना है.”
बता दें कि तेजस्वी यादव ने नवरात्र से पहले 9 अप्रैल को अपने एक्स पर हेलिकॉप्टर में मछली खाते हुए वीडियो पोस्ट किया था. हालांकी उन्होंने कैप्शन में 8 अप्रैल की तारीख लिखी थी. जिसके बाद भाजपा ने इसको मुद्दा बना लिया था. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी को चुनावी सनातनी बताया. उन्होंने कहा कि नवरात्र में भी मछली खा रहे हैं. इसके बाद तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा के आईक्यू टेस्ट करने के लिए वो वीडियो पोस्ट किया था.
इसके बाद जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने हेलीकॉप्टर में तेजस्वी की संतरा पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने नवरात्रि में मछली खाकर सनातन के खिलाफ काम किया है. अब संतरा खाने से कुछ नहीं होगा. ये परंपराओं को नहीं मानने वाले लोग हैं. तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी खुदको गरीब बताते हैं और हेलीकॉप्टर में मछली खाते हैं. उपवास रखा नहीं और फलाहार करने लग गए.