दुनियाभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का गुरुवार (11 अप्रैल) को सर्वर डाउन हो गया. जिसके कारण माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स के हजारों यूजर्स को Cannot Retrieve Tweets और Rate Limit Exceeded Error Message या Something Went Wrong लिखकर एरर मैसेज देखने को मिला.
दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, कटक, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अन्य जैसे शहरों में हॉटस्पॉट के साथ पूरे भारत के यूजर्स एक्स पर हो रही समस्याओं को रिपोर्ट किया.