इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हब जिले में बुधवार रात करीब 11 बजे शाह नूरानी दरगाह जा रहे तीर्थयात्रियों का ट्रक खाई में गिर गया. इस हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए. सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) सकरो वाजिद अली ने हादसे की पुष्टि की है.
जिओ न्यूज चैनल के प्रसारण के अनुसार हादसे में ट्रक ड्राइवर करीम बख्श भी घायल हो गया है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. यह ट्रक थट्टा से तीर्थयात्रियों को लेकर चला था. हताहत और घायल मकली के कासिम जोखियो गांव के रहने वाले हैं. मृतकों में 15 की पहचान कर ली गई है. घायलों को कराची के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है. शाह नूरानी दरगाह कराची से लगभग 200 किलोमीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार