पटना में आज ईद के मौके पर नमाज अदा की गई. इस दौरान सीएम नीतीश भी गांधी मैदान पहुंचकर बिहार और देशवासियों को मुबारकबाद दी. नीतीश कुमार ने कहा, ”ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को तथा विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं. खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए.”
सीएम को देखकर नमाजियों में उत्साह काफी बढ़ गया था. नीतीश ने मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई दी और मुबारकबाद के बाद प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
पटना के गांधी मैदान में ईद का नमाज पढ़ने के लिए हजारों की संख्या में नवाजी पहुंचते हैं. जिसमें बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी नमाजी शामिल हैं. वहीं जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल और अधिकारी तैनात हैं.