बिहार के रोहतास में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. तीर्थ यात्रियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया. जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है, वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल है. तीर्थ यात्रिय कैमूर के भगवान पुर से औरंगाबाद के महुआ धाम जाने के जौरान ये हादसा हुआ. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया.
वहीं मृतक अनिल बारी और बंधन कहार के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जानकारी मिली है कि कैमूर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के उमापुर गांव के लोग एक ट्रैक्टर पर सवार होकर औरंगाबाद जिला के महुआ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंपर से हादसा हो गया. बता दें कि घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं.