पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में बुधवार को तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलरी दुकान से करीब 50 लाख रुपये के जेवर लूट लिये.
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के टुनकी साह होमियो पैथिक कालेज के समीप की है, जहां स्थित कोलकता ज्वेलरी दुकान से अपराधी पहले ग्राहक बन कर पहुंचा और दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा वही जैसे ही दुकानदार ने चेन दिखाना शुरू किया दो और अपराधी दुकान में हथियार लेकर घुसे और दुकानदार और दुकान में बैठे ग्राहक को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और दुकान से तकरीबन 50 लाख रुपये से अधिक के जेवर समेट ले गये. इस घटना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ-साथ नगर एएसपी पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. वही लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार