बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में पार्टी ने यूपी में 7, बंगाल और चंडीगढ़ लोकसभी सीटों से एक-एक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.
चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कट गया है. जबकि बंगाल के आसनसोल सीट से एस.एस अहलुवालिया को टिकट दिया गया है. इससे पहले पार्टी ने भोजपुरी कलाकार पवन सिंह को टिकट दिया था. हालांकि, उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने से पीछे हट गए थे. इस सीट पर टीएमसी की ओर से शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव मैदान में हैं.
यहां देखिए लिस्ट में किसको कहां से टिकट दिया गया है-