नवादा: नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के ईटपकवा गांव में बुधवार को एक विवाहिता महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला तीन छोटे-छोटे बच्चों की माँ बताई जा रही है. महिला की हत्या का आरोप मृतक के ससुराल वालों पर ही लगाया गया है. आरोप है कि पारिवारिक विवाद में मृतक के ससुराल वालों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी है.
मृतक महिला ईटपकवा गांव निवासी सुबोध यादव की 30 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी है. मृतक महिला के पिता व कौआकोल थाना के करमा गांव निवासी जगरनाथ यादव ने घटना को लेकर कौआकोल थाना में बुधवार को आवेदन देकर मृतक के पति सुबोध यादव, ससुर अर्जुन यादव सहित मृतक के सास एवं देवर पर साजिश के तहत हत्या कर देने का आरोप लगाया है.
उन्होंने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि मृतक महिला की शादी 2014 में हुई थी. इस बीच दो पुत्री समेत मृतक को तीन संतान हुए. इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के ससुराल वालों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी. मृतक के पिता ने चेतावनी ढ़ी है कि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्यारो को गिरफ्तार नहीं किया तो सपरिवार भूख हड़ताल आंदोलन शुरू कर देंगे. इसके जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार