बिहार में राजद ने 40 लोकसभा सीटों पर अपने 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं. उम्मीदवारों की सूची कल मंगलवार को जारी की गई. इन उम्मीदवारों में से ज्यादातर वे लोग है, जिन्हें पार्टी ने पूर्व में ही चुनाव सिंबल दे दिया है. सूची में दो अल्पसंख्यक, पिछड़ा और अतिपिछड़ा सबको साथ लेकर चलने के प्रयास किए गए हैं.
इन सीटों पर राजद ने उतारे प्रत्याशी
इस लिस्ट में जिसमें लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य को सारण से उम्मीदवार बनाया है. वहीं सीवान, एकमात्र ऐसी सीट हैं, जहां पार्टी ने एक भी उम्मीदवार को नहीं उतारा है. सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में हिना शहाब चुनाव लड़ेगी. राजद ने शिवहर से रितू जायसवाल को टिकट दिया है. वैशाली लोकसभा सीट से बाहुबली माने जानेवाले मुन्ना शुक्ला को पार्टी ने टिकट दिया है. गया लोकसभा सीट से कुमार सर्वजीत को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिनके नाम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. नवादा से श्रवण कुशवाहा, जमुई से रविदास, बांका से जय प्रकाश यादव, पूर्णिया से बीमा भारती को प्रत्याशी बनाया है. दरभंगा सीट से ललित यादव चुनाव लड़ेंगे. बक्सर लोकसभा सीत से सुधाकर सिंह राजद को टिकट दी गई है. सुपौल से चंद्रहास चौपाल को उम्मीदवार बनाया है.
इसके अलावा, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू प्रसाद की बड़ी पुत्री मीसा भारती को टिकट दी गई है. औरंगाबाद से अभय कुशवाहा मैदान में हैं. हाजीपुर से एक बार फिर अपने पुराने नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को उम्मीदवार बनाया है. अररिया संसदीय क्षेत्र से पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम को टिकट दी गई है. जहानाबाद से डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव राजद को चुनावी मैदान में उतारा है. मुंगेर लोकसभा सीट से अनीता देवी महतो को उम्मीदवार बनाया है, इसके नाम की घोषणा पहले ही हो चुकी है. उजियारपुर से डॉ आलोक मेहता चुनाव मैदान में होंगे.
सीतामढ़ी लोकसभा सीट से अर्जुन राय मधुबनी और अली अशरफ फातमी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से दीपक यादव को टिकट मिला है, इनके नाम की घोषणा तेजस्वी यादव ने 2 दिन पहले ही की थी.