महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा की सीटों पर महा विकास अघाड़ी की सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (बाला साहेब ठाकरे) 21, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) 10 और कांग्रेस 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली है.
राकांपा (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने हफ्तों की बातचीत के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा की.
आपको बता दें कि राज्य में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. MVA उनका सामना भाजपा, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी से होगा.