रोहतास जिले के सासाराम के कछवा थाना छेत्र के इब्राहिमपुर गांव में भीषण आग लग गई. इस आग में 6 लोगों की झुलसकर मौत हो गई, वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पहले ग्रामीणों ने आग पर पाने की कोशिश की, लेकिन आग ने इतना विकराल रूप घारण कर लिया था कि लोग इसको बुझा नहीं पाए.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग ने 8 लोगों को अपनी आगोश में ले लिया, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है और 2 की हालत नाजुक बनी हुई है.
एसडीएम व कछवा थाने के थानाध्यक्ष सहित सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. राहत कार्य जारी है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रांसफर्मर से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी.