पटना में राजकीय मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने आज मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में अभिभावक भी शामिल हुए. विद्यार्थियों सभी उच्च विद्यालय में नामांकन नहीं होने और निकटतम उच्च माध्यमिक विद्यालय तक लंबी दूरी तय करने में होने वाली परेशानी के नाराज चल रहे थे. इसी कारण छात्रों ने नेशनल हाइवे को जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंचकर स्थिति संभालने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. इसके बाद पटना सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) मौके पर पहुंची.
बीईओ ने जब प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि छात्र-छात्राओं का नामांकन निकटतम उच्च माध्यमिक विद्यालय में कराया जाएगा, तब वे लोग शांत हुए. इसके बाद सड़क जाम हटाया.
वार्ड 56 की पार्षद किस्मतिया देवी के प्रतिनिधि बलराम मंडल ने कहा कि वार्ड में उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं होने से दिक्कत होती है. वार्ड के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए तीन-चार किलोमीटर दूर जाना होता है.