माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक ने आज मंगलवार को सरैया प्रखंड के चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दो शिक्षक जींस में नजर आए. और तो और बच्चे को नहीं पढ़ाते हुए भी नजर आए. उपनिदेशक ने निरीक्षण में गड़बड़ी के मामले में सात शिक्षकों के वेतन कटौती का निर्देश दिया है. उन्होंने 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.
निरीक्षण में ये भी पाया गया कि ओम प्रकाश विद्यालय अध्यापक फार्मल पोशाक नहीं पहन कर जींस पैंट पहने हुए थे. साथ ही वे सही ढंग से क्लास भी नहीं ले रहे थे. प्रखंड शिक्षक सतीश कुमार अपने क्लास में नहीं थे. शिक्षा उपनिदेशक ने इन शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. ओम प्रकाश, विद्यालय अध्यापक एवं सतीश कुमार प्रखंड शिक्षक के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. साथ ही 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.
उपनिदेशक ने उमवि. गोपालपुर नेउरा का निरीक्षण किया. इस दौरान छात्र जमीन में बैठकर पढ़ रहे थे. विद्यालय में डेस्क-बेंच नहीं है. वहीं दूसरी तरफ मध्याहन भोजन में अंडा के जगह पर केला दिया जा रहा था, जो विभागीय निदेश के खिलाफ है. जगत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनिकपुर, सरैया के निरीक्षण से पता चला कि वार्षिक परीक्षा का प्रगति-पत्रक अधूरा है. यहां भौतिकी और हिंदी विषय के शिक्षकों का एक सप्ताह के वेतन कटौती का निर्देश दिया है.