पटना: बिहार के सीवान जिले में सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के पास लक्ष्मीपुर में मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ खेत में गेहूं काटने के लिए गई थीं. गेहूं काटने के बाद दोनों महिलाएं बच्चों के साथ खाना खाने के लिए घर लौट रही थी. तभी दोनों बच्चों ट्रैक की ओर चले गए. दोनों बच्चों को ट्रैक पर जाता देख, महिलाएं बच्चों को बचाने के लिए दौड़ी. इसी दौरान चारों ट्रेन की चपेट में आ गये. ये सभी लक्ष्मीपुर गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और रेलवे के अधिकारियों ने पूरी जानकारी ली. रेल पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार