दिल्ली शराब घोटाले मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ गई है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह आदेश दिया है.
के. कविता को 15 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. कोर्ट के सामने ईडी ने बताया कि बीआरएस एमएलसी के. कविता ने गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का काम किया है.