Lok Sabha Election 2024: मधुबनी के झंझारपुर लोकसभा सीट एनडीए से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने गुस्से में खाने का प्लेट तक तोड़ दिया. इस बैठक में राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री मदन सहनी सहित बीजेपी और जेडीयू के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. दोपहर दो बजे कार्यकर्ता भोजन के लिए स्टॉल के पास पहुंचे और व्यवस्था देख गुस्सा गए. आक्रोश दिखाते हुए उन लोगों ने दर्जनों प्लेट फर्श पर पटक कर तोड़ डाले. मधुबनी के झंझारपुर मोहना स्थित एक होटल में कल सोमवार को एनडीए की बैठक हुई थी.
जानकारी के अनुसार, सांसद रामप्रीत मंडल 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र में बहुत कम समय आये हैं, जिससे जनता काफी नाराज हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नाम पर रामप्रीत मंडल वोट मांग रहे हैं, वे जनता के बीच कभी नहीं गए.