बिहार के बांका में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नाम वापसी की प्रकिया खत्म हो गई है. इस दौरान किसी भी उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस नहीं लिया. अभी कुल 10 उम्मीदवार मैदान में बचे हुए हैं. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल कुमार ने कल सोमवार को सभी 10 प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. इसकी जानकारी डीएम अंशुल कुमार और एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने मीडिया को दी.
डीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी 10 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. सभी उम्मीदवारों को आचार संहिता के नियमों को पालन करने का आदेश दिया है. नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बांका में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 26 अप्रैल को 15 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.